
ALSO READ: ISRO रचेगा नया इतिहास, लांच करेगा सबसे भारी उपग्रह, प्रक्षेपण को है तैयार
एलन मस्क ने बताया कि नया मैसेजिंग ऐप XChat बिटकॉइन से प्रेरित होगा और इसमें क्रिप्टो सिस्टम की तरह पीयर-टू-पीयर एन्क्रिप्शन होगा। इसमें जीरो ऐड्स के साथ जीरो डेटा प्रूफिंग भी होगी। यूजर्स पूरी तरह अपना डेटा सीक्रेट तरीके से शेयर कर पाएंगे और वीडियो-ऑडियो कॉलिंग भी कर पाएंगे।
बंदूक रख दे तो भी प्राइवेसी नहीं होगी लीक
एलन मस्क का दावा है कि ये यूजर्स की प्राइवेसी के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। इन सब बातों का जिक्र किया है और कहा है कि व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के डेटा को सेफ नहीं रखता और उसे शेयर कर देता है जबकि XChat में ऐसा बिलकुल नहीं होने वाला है। ये ऐप इतनी सुरक्षित होगी कि चाहे कोई मेरे सिर पर बंदूक रख दे तो भी मैं आपके मैसेज नहीं पढ़ सकता हूं।
ALSO READ: एलन मस्क का बड़ा दावा : 5-6 साल बाद 'स्मार्टफोन युग' खत्म! न Apps, न iOS/Android, सिर्फ AI
इसमें जीरो विज्ञापन होगा और इस पर जासूसी करना असंभव है। एलन मस्क के अनुसार केवल एक बड़ा प्लेटफॉर्म होगा जहां पर आपकी प्राइवेसी को सबसे ऊपर रखा जाएगा। XChat में कोई डेटा शेयरिंग नहीं की जाएगी। XChat में कोई थर्ड-पार्टी डिपेंडेंसी नहीं होगी और यहां तक कि एक्स भी उनको एक्सेस नहीं कर पाएगा। Edited by : Sudhir Sharma
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/yQYzZml

