भारत के साथ ही ब्राजील, यूएस और बांग्लादेश में भी इस ऐप को कंपनी ने लॉन्च किया है। आने वाले समय में बाकी देशों में भी इसे लाने की तैयारी है। भारतीय यूजर्स प्लेस्टोर पर जाकर इस ऐप (ChatGPT App) को डाउनलोड कर इसका उपयोग कर सकते हैं।
क्या हुआ इतना पॉपुलर : ओपनएआई ने पिछले साल ही ChatGPT लॉन्च किया था। इस चैटबॉट की पॉपुलैरिटी काफी हद तक बढ़ गई है। दुनियाभर में इसकी खूब चर्चा है। अब एंड्रॉइड फोन के लिए चैट जीपीटी ऐप लॉन्च कर दिया है। इसका इंटरफेस थोड़ा बदला हुआ है। लेकिन काम पहले की तरह ही करेगा। चैटबॉट ऐप से आप वेब की तरह ही सवाल-जवाब पूछ सकते हैं।
इस तरह करें ChatGPT App को डाउनलोड
- सबसे पहले प्लेस्टोर पर जाएं।
- यहां ChatGPT App लिखें।
- अब ओपन एआई के लोगो का ऐप दिखाई देगा।
- इस ऐप को इंस्टाल कर आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें।
- पहली बार ऐप यूज कर रहे हैं तो गूगल की हेल्प से रजिस्ट्रेशन करें।
ChatGPT पर पुराना अकाउंट है तो क्या करें
पहले से ही चैटजीपीटी यूज कर रहे हैं तो पुराने अकाउंट से ही लॉगिन कर अपने पुराने कन्वर्सेशन आसानी से देख सतके हैं। मतबल आपने जो सवाल-जवाब पूछे होंगे, वह सब ऐप पर आपको मिल जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चैट जीपीटी के दो वर्जन अभी मौजूद हैं। पहला चैट जीपीटी-3 बेस्ड है और दूसरा एडवांस GPT-4 है।
ये सावधानी रखना है जरूरी : एंड्रॉयड यूजर्स प्लेस्टोर से चैटजीपीटी ऐप डाउनलोड करते इस बात की सावधानी रखें कि उसी ऐप को फोन में इंस्टॉल करें जो ओपन एआई की तरफ से पब्लिश हुआ है। गलत ऐप डाउनलोड करने से डेटा लीक या हैक होने का रिस्क है। प्लेस्टोर में एक ही नाम से कई ऐप मौजूद हैं, इसलिए सावधानी से इस ऐप को इंस्टॉल करें। Edited By : Sudhir Sharma
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/3BsqVIP