क्या है नए नियम में : TRAI के नए नियम को टेलीकॉम कंपनियों को लागू करना होगा। इसके लिए ट्राई की ओर से AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता ली जा रही है। नियम से फर्जी कॉल और मैसेज आने कम हो जाएंगे।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर की तरह काम करेगी, जो फर्जी कॉल और मैसेज को फिल्टर करेगा। ट्राई के आदेश के बाद जियो और एयरटेल दोनों टेलिकॉम कंपनियों की ओर से AI फिल्टर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
यूजर्स को फर्जी कॉल और मैसेज से छुटकारा दिलाने के लिए ट्राई कई और योजनाओं कर कार्य कर रहा है। इसके लिए ट्राई प्रमोशनल कॉल के लिए नया नियम लेकर आ रही है। कंपनी कॉलर आईडी फीचर पर काम कर रही है, जिससे फोन आने पर कॉल करने वाले का नाम के साथ फोटो भी दिखे। Edited By : Sudhir Sharma
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/gIyTU0n