इसमें अगर आप बस में, ट्रेन में या अन्य पब्लिक प्लेस में फोन पर तेज आवाज में बात करते हैं या बिना Headphones के वीडियो देखते हैं तो 5000 रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके साथ ही 3 महीने की जेल की सजा भी हो सकती है।
अभी कहां लागू हुआ है नियम : अभी नया नियम को बेस्ट (BEST) यानी बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट ने लागू कर दिया है। नियम के अनुसार बस में बिना हेडफोन के वीडियो देखने पर बैन लगाया गया है। नियम तोड़ने पर 3 महीने की जेल की सजा भी हो सकती।
25 अप्रैल को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई थी। नए नियम के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए बसों में नोटिफिकेशन चिपकाने का काम शुरू हो गया है। नया नियम मुंबई और पड़ोसी शहरों के बस यात्रियों पर लागू होगा।
क्या लाना पड़ा ऐसा नियम : नया नियम लाने के पीछे सबसे बड़ा कारण ध्वनि प्रदूषण का होना है। इसके साथ ही बस यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए नया नियम लाया गया है।
अधिसूचना के अनुसार डेसीबल स्तर के शोर को कम रखने के लिए नया नियम लाया गया है। ऐसे में किसी भी बस यात्री को फोन पर तेज आवाज में बात करने की अनुमति नहीं होगी।
अगर कोई मोबाइल पर म्यूजिक सुनना चाहता है या वीडियो देखना चाहता तो उसे हैडफोन का उपयोग करना होगा। Edited By : Sudhir Sharma
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/XrWvQfj