वीवो X200 स्मार्टफोन सीरीज के बेस वैरिएंट X200 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का क्वाड कर्व्ड और 'X200 प्रो' में 6.78 इंच क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4500 नीट्स होगी। इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 प्रोसेसर दी गई है, जो लेटेस्ट फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 15 पर रन करता है। इसके अलावा इसमें एडवांस वीवो V3+ इमेजिंग प्रोसेसर भी कंपनी ने दिया है।
परफॉर्मेंस के लिए X200 स्मार्टफोन सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट मिलेगा, जो एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड फनटच OS पर रन करेगा।
कैसा है कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए X200 में 50MP सोनी LYT (OIS), 50MP अल्ट्रावाइड (सैमसंग JN1) और 50MP (सोनी IMX882, 3x जूम) टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। प्रो वैरिएंट में 50MP सोनी LYT (OIS), 50MP अल्टावाइड (सैमसंग JN1) और 200MP (सैमसंग HP9, 3.7x जूम) टेलीफोटो लेंस है।
क्या है कीमत : वीवो ने सीरीज के बेस वैरिएंट X 200 को दो स्टोरेज वैरिएंट 12GB + 256GB और 16GB + 512GB में उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत 65,999 रुपए है। इसके टॉप वैरिएंट X 200 प्रो को कंपनी ने एक ही स्टोरेज- 12GB RAM + 256GB के साथ पेश किया है, जिसकी कीमत 94,999 रुपए है। Edited by : Sudhir Sharma
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/cGO6F9e