गूगल द्वारा सोमवार को जारी 'ईयर इन सर्च 2023' ब्लॉग के अनुसार, इस वर्ष, लोगों ने मीम्स का आनंद लिया, स्व-देखभाल और प्रौद्योगिकी को अपनाया तथा स्थानीय व वैश्विक घटनाक्रम और बदलावों की जानकारी जुटाई।
गूगल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ‘चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता ने समाचार जगत को सुर्खियां दीं, इस घटना के बारे में घरेलू से लेकर विश्व स्तर पर लोगों ने सर्च किया।
भारत ने जी20 की अध्यक्षता के तहत इस सम्मेलन की मेजबानी की। गूगल पर देश के लोगों ने इसके बारे में भी काफी जानकारी खोजी।’
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/9As8IVL