यूजर्स को सिम खरीदने के लिए आधार कार्ड के साथ-साथ अपना डेमोग्राफिक डेटा भी देना होगा। अगर कोई ग्राहक अपने किसी पुराने नंबर पर कोई नया सिम कार्ड खरीदना चाहता है तो उसके आधार पर छपे क्यूआर कोड को स्कैन करके उसका डेमोग्राफिक डेटा भी कलेक्ट किया जाएगा।
52 लाख कनेक्शनों को किया ब्लॉक : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नए नियम को लेकर कहा कि साइबर फ्रॉड, स्कैम और फ्रॉड कॉल को रोकने के उद्देश्य से सरकार ने सिम कार्ड के नए नियम जारी किए हैं।
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक फ्रॉड कॉल्स को रोकने के लिए करीब 52 लाख कनेक्शन को ब्लॉक किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार की तरफ से सिम बेचने वाले 67 हजार डीलर्स को बैन किया गया है।
9 से ज्यादा सिम नहीं : एक आईडी पर 9 से ज्यादा सिम नहीं खरीदे जा सकेंगे। बंद हो चुके नंबर 90 दिनों तक किसी नए यूजर को जारी नहीं किए जाएंगे। इन नियमों का उद्देश्य साइबर फ्रॉड पर लगाम सकना है।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/y3zQPXN