
ALSO READ: MLFF क्या है, कैसे आसान होगा आपका Toll Payment, नितिन गडकरी ने बताया कब होगा लागू
8 सालों में चौथी बड़ी बढ़ोतरी, किन ग्राहकों पर पड़ेगा असर
द इकोनॉमिक टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रिचार्ज कीमतों में बढ़ोतरी का असर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के ग्राहकों पर पड़ सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने चुपचाप सस्ते प्लान हटाकर और OTT स्ट्रीमिंग जैसे फायदे केवल प्रीमियम पैक्स तक सीमित कर ग्राहकों को महंगे दामों के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है। अगर यह अनुमान सही साबित होता है तो यह पिछले 8 सालों में चौथी बड़ी टैरिफ बढ़ोतरी होगी। इससे पहले 2019, 2021 और 2024 में दाम बढ़ाए जा चुके हैं।
ALSO READ: best hatchback cars in india 2025 : इन सस्ती कारों ने 2025 में मचाई धूम, आम से लेकर बनी खास की पसंद
एयरटेल की ARPU में तेज बढ़ोतरी की उम्मीद
उच्च टैरिफ से एयरटेल की एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2026 में करीब 260 रुपए रहने वाली एयरटेल की ARPU, बेहतर डेटा प्राइसिंग, पोस्टपेड यूजर्स की संख्या में इजाफे और बढ़ती रोमिंग डिमांड के चलते वित्त वर्ष 2028 तक 320 रुपए से ऊपर पहुंच सकती है।
ALSO READ: Best Budget Smartphones 2025: 15000 से कम में Poco से Lava तक दमदार स्मार्टफोन, जिन्होंने मचाया धमाल
फिर क्यों बढ़ रहे हैं दाम
रिपोर्ट के मुताबिक टैरिफ बढ़ोतरी का समय एयरटेल और रिलायंस जियो- दोनों के लिए अनुकूल है, क्योंकि उनकी बड़ी 5G निवेश योजनाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं और लागत का दबाव अब कम हो रहा है। वोडाफोन आइडिया की स्थिति अभी भी अनिश्चित बनी हुई है और उसका भविष्य समय पर फंडिंग और नीतिगत समर्थन पर निर्भर करता है। इससे ग्राहकों के लिए साफ मैसेज है कि बेहतर नेटवर्क की उम्मीद जरूर करें, लेकिन इसके लिए ज्यादा भुगतान करने को भी तैयार रहें। Edited by : Sudhir Sharma
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/ykfZdL7

