
ALSO READ: Motorola का सस्ता स्मार्टफोन Moto G86 Power, जानिए कितना दमदार
फोन का डिजाइन काफी हद तक Y400 Pro जैसा ही होने वाला है। Vivo Y400 5G में 4nm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ। रैम को 8 GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है। बात कैमरे के की जाए तो 50 MP Sony IMX852 मैन कैमरा और 32 एमपी सेल्फी कैमरा है।
Live Photo, AI Erase 2.0 और AI Photo Enhance जैसे फीचर्स हैं। स्मार्टफोन Glam White और Olive Green रंगों में मिलेगा। कीमत की बात की जाए तो 8 GB/128 GB variant की कीमत 21,999 रुपए और 8 GB/256 GB मॉडल की कीमत 23,999 से शुरू होगी। vivo India e-store, Flipkart, Amazon और रिटेल स्टोर्स से स्मार्टफोन की सेल 7 अगस्त को शुरू होगी। Edited by : Sudhir Sharma
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/YdElsWw

