ALSO READ: Gold Price : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में भारी गिरावट, चांदी भी गिरी
Samsung ने कुछ समय पहले ही Galaxy S24 सीरीज के लिए One UI 7 का पांचवां बीटा वर्जन जारी किया है। इसके साथ ही कंपनी ने सैमसंग कम्युनिटी मॉडरेटर में भी इसके रोलआउट को लेकर हिंट दिए हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कंपनी जल्द ही अपने स्मार्टफोन्स के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज कर सकता है।सैमसंग ने पिछले वर्ष के फ्लैगशिप Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन के लिए पांचवां बीटा अपडेट जारी कर दिया है। इसके बाद से उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी जल्द ही एंड्राइड 15 वाले इस अपडेट को अपने पुराने स्मार्टफोन्स के लिए जारी कर चुका है। वनप्लस और नथिंग जैसी कंपनियां अपने स्मार्टफोन के लिए पहले ही एंड्रॉइड 15 को रोल आउट चुकी है।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/Lmiha6t