ALSO READ: Vivo T3 Lite 5G में ऐसा क्या है खास, क्यों हो रही है इतनी चर्चा, कब होगा लॉन्च
क्या है Nokia 220 और Nokia 235 की कीमत : Nokia 220 4G को कंपनी ने 3,249 रुपए की कीमत पर मार्केट में उतारा है। Nokia 235 4G को 3,749 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है। इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। Nokia 235 4G में आपको Blue, Black और Purple कलर ऑप्शन मिलेंगे, जबकि Nokia 220 4G में आपको Peach और Black का ऑप्शन मिलेगा।
क्या हैं Nokia 235 4G और Nokia 220 4G के फीचर्स : दोनों फीचर्स 2.8 इंच की स्क्रीन दी है। इनकी डिस्प्ले नोकिया के पुराने फोन्स से बड़ी है। इसकी डिस्प्ले को IPS पैनल पर तैयार किया गया है। Nokia 220 4G और Nokia 235 4G S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं जिसमें Unisoc T107 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है।
ALSO READ: Samsung का यह धांसू स्मार्टफोन हुआ इतना सस्ता कि यकीन करना मुश्किल
कैसा है कैमरा : Nokia 235 4G में कंपनी ने रियर पैनल में 2MP का कैमरा और फ्लैश लाइट दी है। Nokia 220 4G में आपको कैमरा की सुविधा नहीं दी गई है। इसमें आपको सिर्फ फ्लैश लाइट ही मिलती है।
यूट्यूब और स्नेक गेम : दोनों ही फोन्स में कंपनी ने यूट्यूब चलाने की भी सुविधा दी है। दोनों ही फोन्स में आपको नोकिया का पुराना स्नैक वाला गेम भी मिलेगा। फोन्स में MP3 Player और FM Radio की सविधा भी दी गई है। दोनों ही फोन्स 64MB रैम और 128MB की स्टोरेज दी गई है। आप दोनों ही फोन्स में 32GB तक का मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/Yc4NkH7