WABetaInfo ने दावा किया कि व्हाट्सएप लिंक किए गए डिवाइस के लिए लॉक्ड चैट फीचर पर काम कर रहा है और यह भविष्य के अपडेट में उपलब्ध होगा। लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा में आगामी फीचर को देखा है, जो गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के माध्यम से उपलब्ध है। इसके लिए यूजर्स को चैट लॉक सेटिंग्स>सीक्रेट कोड ऑप्शन पर जाकर सीक्रेट कोड को प्राइमरी डिवाइस से सेट करना होगा।
WhatsApp Chat Lock कैसे करता है काम : व्हाट्सएप का चैट लॉक फीचर यूजर्स को अपनी मर्जी से चैट्स को प्राइवेट रखने की सुविधा देता है। यह सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए काफी खास फीचर है।
यूजर्स यदि किसी चैट को पर्सनल रखना चाहते हैं यानी कोई आपका व्हाट्सएप यूज करता है, लेकिन आप किसी खास चैट को लॉक करना चाहते हैं तो यह फीचर यूजर्स को यह सुविधा देता है।
यूजर्स चैट को लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक और पासवर्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अब व्हाट्सएप फीचर का विस्तार करते हुए इसे अन्य डिवाइस के लिए भी जारी करने वाला है।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/4EavLDf