ALSO READ: जियो प्लेटफॉर्म्स का नया मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म जियो-ब्रेन
जियो के ग्राहकों की संख्या 4.2 करोड़ से अधिक : वहीं वायरलाइन ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 16.2 लाख है। इन आंकड़ों में जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या सबसे ज्यादा 4.2 करोड़ से अधिक हो चुकी है, वहीं जियो फाइबर इंटरनेट उपयोग करने वाले ग्राहक 7.4 लाख से ज्यादा है। ट्राई की रिपोर्ट के आंकड़ो पर गौर करें तो दिसंबर 2023 में जियो के मोबाइल उपभोक्ता की संख्या 4.18 करोड़ थी तो वहीं जनवरी 2024 में यहीं संख्या बढ़कर 4.23 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है।
ALSO READ: जियो ने लॉन्च किए 3 नए ‘जियोटीवी प्रीमियम प्लान्स’, फ्री मिलेगा ओटीटी ऐप्स सब्सक्रिप्शन
मोबाइल उपभोक्ता में मार्केट शेयर 56.9 फीसदी तक पहुंचा : जियो का मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ मोबाइल उपभोक्ता में मार्केट शेयर 56.9 फीसदी तक पहुंचा तो वहीं ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाता में जियो फाइबर का मार्केट शेयर 45.9 से ज्यादा है।
ALSO READ: 2599 रु. में 'जियोफोन प्राइमा' लॉन्च, 23 भाषाओं में कर सकता है काम
एमपी-छग में जियो की ट्रू 5जी सर्विस 86 जिले और 645 कस्बों में मौजूद : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्कल में जियो की ट्रू 5जी सर्विस दोनों प्रदेश के 86 जिले और 645 कस्बों में मौजूद है। जियो के दोनों प्रदेश में 10 हजार से अधिक मोबाइल टावर है, जो कि दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स से 3 गुना से भी ज्यादा है।
Edited by : Ravindra Gupta
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/ipraLAM