ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने स्कूलों में मोबाइल फोन पर रोक लगा दी है। सरकार ने 19 फरवरी को नया दिशा-निर्देश जारी किया। इसमें इंग्लैंड के स्कूलों में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया क्योंकि बच्चे पढ़ाई पर ध्यान दे सकें।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक क्रिएटिव वीडियो संदेश शेयर किया है। इसमें क्लास में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने की सरकार की नई नीति का समर्थन किया गया है। इसका उद्देश्य सुरक्षित और अधिक केंद्रित शिक्षण वातावरण बनाना है।
वीडियो से कही बात : ऋषि सुनक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बड़ा ही क्रिएटिव वीडियो शेयर किया। वीडियो बनाने के दौरान उन्हें बार-बार फोन आता है, जिसकी वजह से काफी डिस्टरबेंस होता है। वे बार-बार फोन बजने से परेशान हो जाते हैं और फोन को साइड में रख देते हैं। फिर कहते हैं कि देखिए यह कितना निराशाजनक है।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/0ZSB1OA