twitter new logo
Twitter के बॉस Elon Musk ने Social Networking Website ट्विटर का नाम बदल कर 'X' रख दिया है। यह ट्विटर में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है। X.com टाइप कर सीधा ट्विटर पर पहुंच सकते हैं। इतना ही नहीं, अब ट्विटर की बहुचर्चित नीली चिड़िया की जगह इस फ्लेटफार्म पर आपको 'X' का लोगो दिखाई देगा।
आखिर इस बड़े बदलाव के पीछे एलन मस्क (Elon Musk) उद्देश्य क्या है। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर नए URL, नए लोगो, नया नाम सहित कई तरह के बदलाव किए गए हैं।
अब मस्क ने यह बड़ा बदलाव किया है तो इसके पीछे उनकी बड़ी प्लानिंग होगी तो समझ लीजिए क्या है मस्क की प्लानिंग। मस्क इस प्लेटफॉर्म से खूब सारा पैसा कमाना चाहते हैं। वे ऐप से ज्यादा रेवेन्यू जेनेरेट करने के उद्देश्य से यह काम कर रहे हैं।
X ही क्यों : Twitter खरीदने के दौरान ही उन्होंने 'X' का जिक्र किया था। उनके अनुसा ट्विटर को खरीदना असल मायने में 'X' की शुरुआत के लिए बहुत बड़ा कदम था। Twitter बीते कुछ समय से घाटे में चल रहा था। ऐसे समय में मस्क का इस प्लेटफार्म को खरीदना, इससे उनके पैसे कमाने की इच्छा को बता रहा है। इसी लिहाज से उन्होंने वेरिफिकेशन के लिए पैसे लेने समेत तमाम तरह के बदलाव देखे गए।
X ही क्यों : एलन मस्क को X लेटर काफी पसंद है और उन्होंने अपनी सभी कंपनियों के नाम में X शब्द का इस्तेमाल किया है। फिर चाहें SpaceX हो या Xai।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/gkZYu0a