वे हैं खास फीचर्स : यह मॉडल कई नई खूबियों से भरा है जैसे 50 एमपी नो शेक कैमरा, नाइटोग्राफी, 6000 एमएएच बैटरी, इमर्सिव 120 हर्ट्ज सुपर एमोलेड डिस्प्ले, सेल्फी के लिए 8 एमपी का फ्रंट कैमरे के साथ ही यह 4 पीढ़ियों तक के ओ एस अपग्रेड और 5 साल के सुरक्षा अपडेट जैसे प्रमुख फीचरों के साथ आता है। इन सभी खूबियों के साथ यह एक मॉन्स्टर 5जी डिवाइस के रूप में तैयार है। इसकी कीमत 16999 रुपए है।
सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के वरिष्ठ निदेशक आदित्य बब्बर ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए कहा कि सैमसंग के हिसाब से नए गैलेक्सह एम34 5 जी के साथ हम हर बार कुछ नया करने की अपनी सीमाओं को और भी आगे बढ़ा रहे हैं, यह एक शानदार डिवाइस है जो हमारे युवा उपभोक्ताओं की नई चाह और इच्छाओं को पूरा कर सकेगा।
यह नया स्मार्टफोन एमेजॉन , सैमसंग डॉट कॉम और कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। शुरुआती ऑफर के साथ इस फोन के 6जीबी रैम और 128 जीबी रॉम मॉडल का मूल्य 16999 रुपए और 8 जीबी रैम 128 जीबी रॉम मॉडल का मूल्य 18999 रुपए है। इसकी बिक्री 15 जुलाई 2023 से शुरू होगी।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/9i7pHeJ