Jio Bharat V2
- Jio Bharat V2 की कीमत सिर्फ 999 रुपए
- 123 रुपए में 14 GB डेटा
- जियो भारत प्लेटफॉर्म भी लॉन्च
Jio Bharat V2 Launched : रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 4जी फोन ‘जियो भारत V2’ (Jio Bharat V2) को लॉन्च कर दिया है। 999 रुपए की कीमत में आने वाला ‘जियो भारत V2’ का मासिक प्लान भी सबसे सस्ता है। ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए 123 रुपए देने होंगे जबकि अन्य ऑपरेटर्स के वॉयस कॉल और 2जीबी वाले मासिक प्लान्स की शुरुआत ही 179 रुपए से होती है। Jio Bharat V2 पर वार्षिक प्लान भी है। इसके लिए ग्राहक को 1234 रुपए देने होंगे।
7 गुना ज्यादा डेटा : अभी बाजार में इंटरनेट पर काम करने वाले जितने भी फोन उपलब्ध हैं उनमें ‘जियो भारत V2’ का दाम सबसे कम है। इसके अलावा ‘जियो भारत V2’ के ग्राहकों को कंपनी 14 जीबी 4जी डेटा देगी यानी आधा जीबी प्रति दिन, यह प्रतिद्वंदियों के 2जीबी डेटा से 7 गुना अधिक है। विशेषज्ञ उम्मीद जता रहे हैं कि 2जी फीचर फोन की जगह जल्द ही 4जी भारत सीरीज के मोबाइल ले लेंगे।
Jio Bharat V2 data
25 करोड़ 2 जी ग्राहकों पर नजर : कंपनी की नजर भारत में करीब 25 करोड़ 2जी ग्राहकों पर है। यह ग्राहक अभी एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियों से जुड़े हैं। रिलायंस जियो केवल 4जी और 5जी नेटवर्क ही ऑपरेट करता है। रिलायंस जियो का दावा है कि ‘जियो भारत V2’ के दम पर कंपनी 10 करोड़ से अधिक ग्राहक जोड़ लेगी।
Jio Bharat V2
Jio Bharat V2 के फीचर्स : देश में बने 71 ग्राम वजनी ‘जियो भारत V2’ 4जी पर काम करता है। इसमें एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर हैं। मोबाइल में 4.5सेंमी. की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000 mAh की बैटरी, 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टार्च मिलती है।
जियो सिनेमा और जियो सावन का एक्सेस : ‘जियो भारत V2’ मोबाइल के ग्राहकों को जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो-सावन के 8 करोड़ गानों का एक्सेस भी मिलेगा। ग्राहक जियो-पे के जरिए यूपीआई पर लेनदेन भी कर सकेंगे। भारत की कोई भी प्रमुख भाषा बोलने वाला ग्राहक ‘जियो भारत V2’ में आपकी भाषा में काम कर सकेगा। यह मोबाइल 22 भारतीय भाषाओं में काम कर सकता है।
जियो भारत प्लेटफॉर्म भी हुआ लॉन्च : रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी सार्वजनिक मंचों से 2जी मुक्त भारत की वकालत करते रहे हैं। कंपनी ने 25 करोड़ 2जी ग्राहकों को 4जी में लाने के लिए ‘जियो भारत’ प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल दूसरी कंपनियां भी 4जी फोन बनाने के लिए कर सकेंगी। कॉर्बन ने इसका उपयोग शुरू भी कर दिया है।
जियो फोन से किया था धमाका : 2जी ग्राहकों को रिझाने के लिए कंपनी 2018 में भी जियोफोन लेकर आई थी। जियोफोन आज 13 करोड़ से अधिक ग्राहकों की पसंद बना हुआ है। ‘जियो भारत V2’ से भी कंपनी को यही उम्मीदें हैं। कंपनी ने 7 जुलाई से ‘जियो भारत V2’ का बीटा ट्रायल शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी का लक्ष्य ‘जियो भारत V2’ को 6500 तहसीलों पर ले जाने का है। Edited By : Sudhir Sharma
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/6sfPHS2