इससे पहले भारत में ग्राहक सैमसंग की नैक्स्ट जनरेशन की फोल्डेबल डिवाइस सैमसंग डॉट कॉम, अमेज़ॉन डॉट इन और फ्लिपकार्ट पर या फिर देश में सैमसंग के एक्सक्लुसिव स्टोर और अग्रणी रिटेल आउटलेट पर 2000 रुपए का भुगतान करके प्री बुक कर सकते हैं।
ये डिवाइस प्री बुक करने वाले ग्राहकों को सैमसंग की अगली जनरेशन की फोल्डेबल डिवाईस खरीदने पर 5000 रुपए के लाभ दिए जाएंगे।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि ये टेक्नॉलॉजी संभावनाओं के द्वार खोलने और जीवन में परिवर्तन लाने के लिए डिजाइन की गई है। गैलेक्सी अनपैक्ड फ्लिप स्मार्टफोन की ओर आकर्षित करेगी। Edited By : Sudhir Sharma
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/tqdZjVw