मेटा के CEO मार्क ज़करबर्ग ने इस फीचर की घोषणा की है। फोन पर वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा। एंड्रॉयड यूज़र ऐप को Google Play Store और iOS यूज़र्स Apple ऐप स्टोर में जाकर अपडेट कर सकते हैं।
WhatsApp का दावा है कि इस नए फीचर का उद्देश्य यूजर्स को उनकी इनकमिंग कॉल पर ज्यादा कंट्रोल प्रदान कराना है और ये स्पैम, स्कैम और अनजान कॉलर्स के खिलाफ बेहतर सिक्योरिटी देगा।
अनजान कॉल आने पर साइलेंट : ये फीचर कुछ समय से बीटा टेस्टिंग पर था और अब इसका स्टेबल वर्जन Android और iOS दोनों यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। अगर आप इस फीचर को प्राइवेसी सेटिंग में जाकर ऑन कर देते हैं तो उसके बाद जब भी किसी अनजान नंबर से कॉल आएगा तो वह अपने आप साइलेंट हो जाएगा।
मिस्ड कॉल के रूप में दिखेगा : यूजर के फोन पर अनजान नंबरों से आने वाली कॉल की घंटी नहीं बजेगी। हालांकि वे मिस्ट कॉल के रूप में कॉल लिस्ट में जरूर दिखाई देंगे। इससे यूजर्स बाद में उसे रिव्यू कर सके कि वह ज़रूरी कॉल तो नहीं था। Edited By : Sudhir Sharma
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/bFM3UWx