ALSO READ: iPhone 15 को लेकर बड़ी खबर, क्या Apple करने जा रहा है बड़ा बदलाव
तुरंत बदलें अपने मॉडल्स : आधिकारिक वेबसाइट पर CERT-In ने कहा है कि पुराने मॉडल्स जैसे कि iPhone 6s, iPhone 7 सीरीज, iPhone 8 सीरीज और iPhone SE फर्स्ट जेन हैंडसेट को यूज करने वाले यूजर्स तुरंत अपने डिवाइस को बदल दें।
iPad यूजर्स, जो iPad Air, Pro और Mini का उपयोग कर रहे हैं। उन्हें भी iPadOS के लेटेस्ट वर्जन पर स्विच करने की सलाह दी गई है।
अपडेट करने की सलाह : CERT-In ने बताया है कि Apple iOS और iPadOS पर चलने वाले आईफोन और आईपैड के करनेल और वेबकिट में परेशानियां हैं।
करनेल (kernel) किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम का कोर होता है, वहीं वेबकिट (WebKit) एप्पल सफारी ब्राउजर के पीछे की कोर टेक्नोलॉजी है।
ALSO READ: Apple iPhone 15 लॉन्च से पहले भारतीय ग्राहकों के लिए आई एक खुशखबर
सिक्योरिटी एजेंसी ने कहा है कि ऊपर दिए गए हैंडसेट में इन दोनों में वलनरेबिलिटीज पाई गई हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि इन हैंडसेट्स को अटैकर्स आसानी से अपने कब्जे में ले सकते हैं। सरकार ने इन हैंडसेट यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है और उन्हें तुरंत अपडेट करने को कहा है। Edited By : Sudhir Sharmafrom टेक्नोलॉजी https://ift.tt/leO0dvp