क्या होगा नाम : मीडिया खबरों की मानें तो प्रोजेक्ट को पहले प्रोजेक्ट 92 नाम दिया गया था। अब इसे 'थ्रेड्स' नाम दिया जा सकता है। मेटा कर्मचारियों को हाल ही में ऐप का प्रीव्यू दिखाया गया, जो इंस्टाग्राम पर आधारित होगा।
ट्विटर जैसा ऐप सैद्धांतिक रूप से नए ऐप के यूजर्स को अपने अकाउंट और फॉलोवर्स को अपने साथ Mastodon और अन्य ऐप पर ले जाने की अनुमति देगा, जो एक्टिविटीपब को सपोर्ट करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार स्टैंडअलोन ऐप इंस्टाग्राम पर आधारित होगा और डीसेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया प्रोटोकॉल 'एक्टिविटीपब' के साथ इंटीग्रेट होगा। Edited By : Sudhir Sharma
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/CDx1iZs