- मस्क ने जुकरबर्ग को दिया केज मैच का चैलेंज
- जुकरबर्ग ने कहा- जगह बताएं
- यूजर्स ने मस्क को किया आगाह
Zuckerberg agrees to Musks cage fight challenge : सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने दुनिया के सबसे अमीर आदमी और ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) का फाइट चैलेंज स्वीकार लिया है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने मस्क से इस फाइट की जगह और समय बताने को कहा है। तो क्या अब अखाड़े में दिग्गजों के बीच फाइट देखने को मिलेगी।
मेटा के ट्विटर जैसे ऐप ‘थ्रेड’ लाने लाने की खबरों ने यह फाइट की नींव रखी है। जैसे ही एलन मस्क को पता चला कि मार्क जुकरबर्ग ट्विटर का कंपीटिटर लाने जा रहे हैं, तो उन्होंने कुछ मजाकिया ट्वीट किए। एक ट्वीट कर जुकरबर्ग को केज फाइट का चैलेंज दे डाला। मस्क ने अपने एक ट्वीट में लिखा- Zuck my
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/2aKvkUQ