MWC में शाओमी 13 प्रो इंडियन मार्केट के लिए लॉन्च:50 MP कैमरे से ले सकेंगे DSLR जैसी फोटो, फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा वाटर प्रूफ 5G स्मार्टफोन
चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने आज (26 फरवरी) बार्सिलोना में शुरू हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 इवेंट में Xiaomi 13 सीरीज को अनवील कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन 5जी स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किया। इनमें शाओमी 13, शाओमी 13 प्रो, शाओमी 13 लाइट शामिल है।
फ्लैगशिप शाओमी 13 प्रो को पहली बार दिसंबर 2022 में चीन में लॉन्च किया गया था और अब भारत सहित ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल कैमरा, स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर से लैस है और इसमें सेरेमिक व्हाइट और सेरेमिक ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेंगे।हैंडसेट का डाइमेंशन 162.9 × 74.6 x 8.38mm और वैट 229 ग्राम है। आइए जानते हैं फ्लैगशिप फोन के स्पेसिफिकेशन...
शाओमी 13 प्रो : प्राइस और अवेलेबलिटी
शाओमी 13 की कीमत 999 यूरो (लगभग 87,585 रुपए) और और शाओमी 13 प्रो की कीमत 1,299 यूरो (लगभग 1,13,887 रुपए) से शुरू होती है। वहीं शाओमी 13 लाइट की कीमत 499 यूरो से शुरू होती है। भारत में शाओमी 13 प्रो की कीमत का खुलासा 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। ये 5G स्मार्टफोन इंडियन बायर्स के लिए कंपनी की ऑर्थराइज्ड वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर मिलेगा।
शाओमी 13 प्रो स्पेसिफिकेशन
- शाओमी 13 प्रो में 3200 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.73 इंच की क्वॉड HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन ई6 एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। डिस्प्ले में 1900 निट्स ब्राइटनेस और 1920 हर्ट्ज PWM डिमिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। शाओमी 13 प्रो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेकनीक से लैस है, जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है।
- फोन के रियर पेनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें F/1.9 अपर्चर वाला 50MP सोनी IMX989 सेंसर, F/2.2 अपर्चर वाला 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और F/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी 13 प्रो F/2.0 अपर्चर वाला 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस शाओमी स्मार्टफोन में उच्चतम क्वॉलिटी के लेईका लेंस का उपयोग किया गया है। कंपनी ने प्राइमरी कैमरे पर Leica Vario-Summicron लेन्स (23mm) सेंसर दिया है जो ज्यादा स्टेबल फोटो के लिए हाइपर OIS के साथ आता है। तीनों रियर कैमरा नाइट मोड में पोर्ट्रेट सपोर्ट करते हैं। प्राइमरी कैमरे से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।
- फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर और 12GB रैम + 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। वहीं ग्राफिक्स के लिए शाओमी 13 प्रो में एड्रेनो 740 जीपीयू दिया गया है। स्मार्टफोन LPPDDR5x RAM और UFS 4.0 storage तकनीक पर काम करता है। हैवी गेमिंग को आसान बनाने के लिए इस फोन में अल्ट्रा लार्ज लिक्विड कूल वीसी टेक्नोलॉजी दी गई है। स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 कस्टम स्किन सपोर्ट मिलेगा। यह शाओमी का सबसे नया और एडवांस यूजर इंटरफेस है।
- स्मार्टफोन पानी में 1.5 मीटर तक की डेफ्थ में 30 मिनट तक सेफ रह सकता है।
- शाओमी 13 प्रो में 120W फास्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,820 mAh की बैटरी मिलती है।