नंबर के बिना भी यूजरनेम का यह फीचर आपकी प्राइवेसी को एक और नया लेयर देगा। यूजरनेम आने के बाद ऐसी संभावना है कि चैट शुरू करने के लिए फोन नंबर की आवश्यकता खत्म हो जाएगी। इससे यूजर्स के फोन नंबर प्राइवेट रहेंगे। इस दौरान WhatsApp असली यूजरनेम सिस्टम को टेस्ट करेगा और बग्स को ठीक करेगा। WhatsApp एक यूजरनेम रिजर्वेशन फीचर भी ला सकता है।
यह लोगों को पूरी सुविधा रोलआउट होने से पहले ही अपना मनपसंद यूजरनेम चुनने की सुविधा दे सकता है। सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए WhatsApp जल्द ही Username Key भी ला सकता है। अगर कोई यूजर यह 'Key' लगा देता है तो यूजरनेम जानने के बाद भी कोई उसे मैसेज नहीं भेज पाएगा। जब तक कि मैचिंग 'Key' भी उनके पास न हो। सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं। Edited by : Sudhir Sharma
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/3vf8z7F