ALSO READ: BSNL का सस्ता प्लान, 6 महीने की वैलिडिटी, डेटा खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट
अगर आपने इस सेटिंग को नहीं ऑन कर रखा है तो आप हैंकिग के शिकार हो सकते हैं। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) एक सिक्योरिटी फीचर है, जो आपके WhatsApp अकाउंट को बिना आपकी परमिशन के बिना एक्सेस होने से बचाता है। इसे ऑन करने के बाद जब भी आप अपना अकाउंट किसी नए डिवाइस पर खोलेंगे तो आपको 6-अंकों का पिन डालना होगा, जिसे आपने पहले सेट किया था।
इस फीचर को चलाने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp खोलें और ऊपर दाएं कोने में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद अकाउंट ऑप्शन पर टैप करें और वहां टू-स्टेप वेरिफिकेशन चुनें।
एक 6-अंकों का पिन बनाएं और उसे कंफर्म करें। इसके बाद आप चाहें तो एक ईमेल आईडी भी जोड़ सकते हैं, जो पिन भूल जाने की स्थिति में इसे रीसेट करने में सहायता करेगा। अगर आप इस फीचर को सेट कर देंगे तो आपका व्हाट्सएप हैक होने से बच सकता है। Edited by : Sudhir Sharma
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/wJ1EjBt