ALSO READ: Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स
यह आईफोन SE 4 हो सकता है। इस कॉम्पेक्ट आईफोन में OLED पैनल पर बनी 6.1-इंच की छोटी डिस्प्ले मिल सकती है। यह सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले हो सकती है, जिस पर 460ppi पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो आईफोन 16 सीरीज की ही तरह ही आईफोन SE 4 में 8GB RAM देखने को मिल सकती है। इसे एपल इंटेलिजेंस तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है।आईफोन SE 4 में फोटोग्राफी के लिए 48MP सिंगल कैमरा दिया जा सकता है, जो मोबाइल के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट के साथ फिट होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
क्या बोले टीम कुक : टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि, 'नए फैमिली मैंबर से मिलने के लिए तैयार हो जाइए' हालांकि यहां किसी फोन का नाम मेंशन नहीं किया गया, लेकिन कहा जा रहा है ये नया सदस्य आईफोन SE 4 होगा. बता दें कि कंपनी नए पावर बीट्स प्रो 2 ईयरबड्स, M4 मैकबुक एयर, M3 आईपैड एयर और 11वीं जनरेशन का आईपैड भी लॉन्च कर सकती है। Symbolic images
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/C7VdtbB