डीपसीक की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार की टेक कंपनियों को एक ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Nvidia Corp केेनिवेशकों को बड़ा झटका लगा। उनके 600 मिलियन डॉलर बर्बाद हो गए। यह Nvidia की मार्केट वैल्यू में यह सबसे बड़ी गिरावट है।
डीपसीक पर साइबर अटैक : अपने एआई चैटबॉट से प्रौद्योगकी क्षेत्र की दुनिया में खलबली मचाने वाली कंपनी डीपसीक ने कहा कि उसकी सेवाओं पर बड़े पैमाने पर दुर्भावनापूर्ण हमले किए गए हैं। डीपसीक ने साइबर हमले के बाद एक बयान जारी कर कहा कि पंजीकृत उपयोगकर्ता सामान्य रूप से लॉग इन कर सकते हैं।
अमेरिकी कंपनियों से सस्ता है AI मॉडल : डीपसीक ने इसी माह नया एआई मॉडल जारी कर एआई जगत में दुनिया का ध्यान आकर्षित किया। कंपनी का दावा है कि उसका मॉडल ‘चैटजीपीटी’ निर्माता ओपनएआई जैसी अमेरिकी कंपनियों के मॉडल को टक्कर देता है और उनसे अधिक किफायती है।
इस साल की शुरुआत में चैटबॉट के एप्पल और गूगल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होने से इसकी पहुंच और बढ़ गई। डीपसीक का ‘एआई असिस्टेंट’ आईफोन स्टोर पर सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला मुफ्त ऐप्लीकेशन बन गया है।
edited by : Nrapendra Gupta
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/GbqITk4