रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटल सामग्री के लिए भारतीय भाषाओं के बढ़ते इस्तेमाल से भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 2025 तक 90 करोड़ को पार कर जाएगी। ग्रामीण भारत 48.8 करोड़ उपयोगकर्ताओं के साथ इस वृद्धि में अग्रणी है तथा अब कुल इंटरनेट आबादी में इसकी हिस्सेदारी 55 प्रतिशत है।
ALSO READ: भारत में AI कैसे साबित होगा गेंमचेंजर, 2025 तक 900 मिलियन इंटरनेट यूजर्स
रिपोर्ट में इंटरनेट के इस्तेमाल को आकार देने में भारतीय भाषाओं की बढ़ती भूमिका पर जोर दिया गया है। इसमें कहा गया, करीब 98 प्रतिशत इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने भारतीय भाषाओं में सामग्री का इस्तेमाल किया। इनमें तमिल, तेलुगू और मलयालम अपनी व्यापक उपलब्धता के साथ सबसे लोकप्रिय भाषाएं बनकर उभरीं।
शहरी इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में से आधे से अधिक (लगभग 57 प्रतिशत) क्षेत्रीय भाषाओं में सामग्री देखना पसंद करते हैं, जो विभिन्न मंचों पर स्थानीय भाषा की सामग्री की बढ़ती मांग को रेखांकित करता है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में डिजिटल मामले में स्त्री-पुरुष अंतर लगातार कम हो रहा है।
ALSO READ: 57 प्रतिशत स्कूलों में कम्प्यूटर और 53 प्रतिशत में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध
देश में कुल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में से 47 प्रतिशत महिलाएं हैं, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। शहरी भारत गैर-पारंपरिक उपकरणों जैसे स्मार्ट टीवी तथा स्मार्ट स्पीकर को अपनाने में अग्रणी है, जो 2023 से 2024 के बीच 54 प्रतिशत बढ़ा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/WDLoafb