टॉप में कौनसे स्मार्टफोन : दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में से 5 डिवाइस Samsung के हैं। वहीं, Apple के 4 मॉडल और Xiaomi के Redmi 13C ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई। दूसरी ओर, OnePlus की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। ब्लू स्क्रीन की समस्या ने ब्रांड की साख को नुकसान पहुंचाया है।
Realme भी बना लोगों की पसंद : Realme जैसे ब्रांड ने भी फ्लैगशिप लेवल के फोन लॉन्च करके इस सेगमेंट में एंट्री की है। Realme का 60,000 रुपए बजट में पेश किया गया पावरफुल चिपसेट वाला स्मार्टफोन सुर्खियों में रहा।
iPhone 15 ने सबको पछाड़ा : एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024 की तीसरी तिमाही में iPhone 15 को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार iPhone 15 इस साल की लिस्ट में टॉप पर रहा। इसके बाद iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro ने लोगों के दिलों पर राज किया। हालांकि एप्पल के फोन्स की बिक्री में इस साल थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन महंगे फोन की ओर बढ़ते रुझान ने Apple को फायदा पहुंचाया।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/g17Ldoh