उपयोगकर्ता को इसके लिए बस इंटरनेट कनेक्शन, स्मार्ट टीवी, टाइपिंग की-बोर्ड, माउस और जियो क्लाउड पीसी ऐप की दरकार होगी। जिनके पास टीवी स्मार्ट नहीं हैं, उनके साधारण टीवी भी जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर के साथ आने वाले सेट-टॉप बॉक्स के माध्यम से कम्प्यूटर बन सकते हैं।ALSO READ: फाइनेंशियल मार्केट में रिलायंस का बड़ा दांव, नया JioFinance app लॉन्च
टीवी इंटरनेट के माध्यम से क्लाउड कम्प्यूटिंग से जुड़ा जा सकेगा : दरअसल, जियो क्लाउड पीसी एक ऐसी तकनीक है जिससे कोई भी टीवी इंटरनेट के माध्यम से क्लाउड कम्प्यूटिंग से जुड़ सकेगा। इसका इस्तेमाल भी आसान है। उपभोक्ता को बस ऐप में लॉगइन करना होगा और क्लाउड में स्टोर किया हुआ पूरा डेटा सामने टीवी पर नजर आने लगेगा।ALSO READ: Jio Anniversary Offer: 8वीं सालगिरह पर Jio users को चुनिंदा रिचार्ज पर मिलेगा रुपए 700 तक का फायदा
सारे काम घर के टीवी पर हो सकेंगे : ई-मेल, मैसेज, सोशल नेटवर्किंग, इंटरनेट सर्फिंग, स्कूल प्रोजेक्ट्स, ऑफिस प्रेजेंटेशन जैसे कम्प्यूटर पर किए जा सकने वाले सारे काम घर के टीवी पर हो सकेंगे। सरल शब्दों में कहें तो सारा डेटा क्लाउड पर होगा और टीवी के जरिए सर्वर, स्टोरेज, डेटाबेस, नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर और एनालिटिक्स जैसी सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकेगा।ALSO READ: Jio ने नए Jio Fiber और Air Fiber यूजर्स के लिए फ्रीडम ऑफर का किया ऐलान
यह तकनीक एक वरदान की तरह : भारतीय मध्यमवर्गीय परिवारों की कम्प्यूटर तक पहुंच मुश्किल से होती है। ऐसे में यह तकनीक एक वरदान की तरह है, क्योंकि क्लाउड कम्प्यूटिंग की क्षमता जरूरत के हिसाब से घटाई या बढ़ाई जा सकती है। यह न केवल सुरक्षित है, बल्कि इसमें डेटा रिकवरी भी आम कम्प्यूटर के मुकाबले कहीं आसान है। टीवी के साथ इसे मोबाइल पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि कंपनी ने अभी इस ऐप की लॉन्च डेट घोषित नहीं की है, पर इसे अगले कुछ महीनों में बाजार में उतारा जा सकता है।
Edited by: Ravindra Gupta
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/qjdetUL