ALSO READ: Vivo V40 SE 4G : 50MP कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग, Vivo का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च
गैलेक्सी सीरीजी के S25 अल्ट्रा मॉडल में S24 अल्ट्रा मॉडल की तरह ही 200MP का ही मैन सेंसर मिल सकता है। इसके भी अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो कैमरा लेंस में बदलाव किया जा सकता है। अल्ट्रावाइड लेंस को 50MP तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें केवल S25+ और अल्ट्रा मॉडल में QHD+ रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले देखने को मिलेगी। वहीं, इसके बेस मॉडल में पहले की सीरीज की तरह ही 1080p डिस्प्ले दी जा सकती है।इसके आलावा सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा का डिस्प्ले साइज भी बढ़ाकर 6.9 इंच किया जा सकता है। इसके नए मॉडल में नई LPDDR6 रैम देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इसके स्टोरेज टाईप को बढ़ाकर इसमें UFS 4.1 स्टोरेज में देखने को मिल सकती है।
गैलेक्सी S25 के सभी वेरिएंट की बैटरी और चार्जिंग स्पीड में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। गैलेक्सी S25 सीरीज के सभी वेरिएंट के डिस्प्ले में बढ़ोतरी दिखाई दे सकतीह है। इस समय गैलेक्सी S25 और S25+ में क्रमशः 6.2 इंच और 6.7 इंच का डिस्पले आता है। गैलेक्सी S25 सीरीज के सभी वेरिएंट में LTPO डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी जा सकती है।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/HVgiJ2T