ALSO READ: जियो ब्रेन लांच करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : मुकेश अंबानी
मिलेगा 10 GB का डेटा पैक : ऑफर में 175 रुपए की कीमत वाले 10 OTT ऐप्स की सदस्यता के साथ 10 GB का डेटा पैक मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिन की होगी। साथ ही जोमैटो की 3 महीने की गोल्ड सदस्यता भी फ्री दी जाएगी। 2999 रुपए से अधिक की खरीदारी पर 500 रुपए के AJIO वाउचर भी मिलेंगे। ऑफर 5 से 10 सितंबर के बीच रिचार्ज करने वाले सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगा।
ALSO READ: जियोगेम्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर किया गूगल गेमस्नैक्स का इंटीग्रेशन
जियो को लॉन्च हुए 8 साल हुए : जियो को लॉन्च हुए 8 साल हो गए हैं। इन 8 वर्षों में जियो वायरलेस और वायरलाइन दोनों ही क्षेत्रों में मार्केट लीडर बन गया है। 13 करोड़ 5जी उपभोक्ताओं समेत आज जियो के 49 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। जियो ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज स्टैंड-अलोन 5G नेटवर्क रोलआउट किया है। देश में जितने भी 5जी बीटीएस लगे हैं, उनमें से 85% से अधिक जियो के हैं।
Edited by: Ravindra Gupta
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/tiOG7R5