WhatsApp Double Tap Reaction Feature : व्हाट्सएप (WhatsApp) पर जल्द ही एक नया फीचर आ सकता है। इससे आप किसी मैसेज पर बहुत जल्दी रिएक्ट कर पाएंगे। अभी तक अगर आपको किसी मैसेज पर रिएक्ट करना होता था तो आपको उस मैसेज को दबाकर रखना पड़ता था और फिर रिएक्शन चुनना पड़ता था। अब यह प्रोसेस आसान होने वाला है। अब आप सिर्फ दो बार मैसेज पर टैप करके रिएक्ट कर सकेंगे। यह नया फीचर व्हाट्सएप पर आपके चैटिंग के अंदाज को बदलकर रख देगा।
ALSO READ: Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर की मदद से यूजर्स को मैसेज पर डबल टैप करके रिएक्ट करने की सुविधा मिलेगी। फीचर में सबसे पहले एक दिल वाला इमोजी दिखाई देगा। रिएक्ट करने के लिए इस दिल वाले इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर दूसरे इमोजी चुन सकते हैं। अभी यह फीचर व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में ही मौजूद है। यानी कि जिन लोगों के पास व्हाट्सएप का बीटा वर्जन है, वही इस फीचर का प्रयोग कर सकते हैं।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/jZfXh9m