ALSO READ: Jio का नया सस्ता फोन, Bharat J1 4G को किया लॉन्च, लाइव टीवी के साथ UPI सपोर्ट
भारतीय घरों को डिजिटल बनाने और भारत को एक डिजिटल सोसाइटी में बदलने की इस गति को आगे बढ़ाने के लिए जियो एयर फाइबर प्लान्स पर 30 प्रतिशत की अतिरिक्त डिस्काउंट दे रहा है।इससे और अधिक घरों को जुड़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। नए एयरफाइबर कनेक्शन के लिए 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दें। यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है और 26 जुलाई से 15 अगस्त के बीच चलेगा।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/5kdEbYP