नई स्मार्टवॉच फिटनेस के प्रति लगाव रखने वालों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है जिसका कलर स्क्रीन हमेशा ऑन रहता है। इलिस्टा स्मार्टरिस्ट ई 1 की कीमत 1799 रुपए, इलिस्टा स्मार्टरिस्ट ई2 की कीमत 1799 रुपए और इलिस्टा स्मार्टरिस्ट ई 4 की कीमत 1299 रुपए है। ये स्मार्टवॉच कंपनी के रिटेल नेटवर्क और ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजन पर उपलब्ध है।
कंपनी ने कहा कि ये स्मार्टवॉच न सिर्फ हेल्थ के लिए बल्कि कई अन्य फीचर्स भी दिए गए गए हैं। इसमें स्मार्ट वॉयस असिस्ट, इन बिल्ट माइक्रोफोन, मौसम की जानकारी, संगीत नियंत्रण, स्टापवॉच, कॉल रिकार्डिंग आदि की सुविधाएं दी गई हैं।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/EpC73VN