इसमें एंड्रायड 13 आपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और इसको एंड्रायड 14 में भी अपग्रेड देने का वादा किया गया है। दो वर्ष तक तिमाही सेक्युरिटी अपडेट भी मिलेगा। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फोन लावा के रिटेल नेटवर्क के साथ ही अमेजन पर भी 9 नवंबर से उपलब्ध होगा।
कंपनी ने कहा कि चार जीबी रैम और चार जीबी वर्चुअल रैम एवं 64 जीबी रॉम वाले मॉडल की कीमत 9999 रुपए तथा 6 जीबी रैम और छह जीबी वर्चुअल रैम वाले मॉडल की कीमत 10999 रुपए है।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/n0Pa2rA