अब तक का सबसे अपग्रेड कैमरा : सैमसंग ने बताया कि Galaxy S23 FE को अभी तक के सबसे एडवांस कैमरा अपग्रेट के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 50MP (W) + 12MP (UW) + 8MP (OIS) का सेटअप मिलता है।
कितना है स्टोरेज ऑप्शन : सैमसंग के Galaxy S23 FE को 8GB RAM के साथ 2 अलग स्टोरेज ऑप्शन 128 और 256 जीबी के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें ग्राहकों को तीन अलग कलर ऑप्शन मिंट, ग्रेफाइट और पर्पल मिलती है। Galaxy S23 FE Samsung.com और Amazon.in पर 5 अक्टूबर से बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। 7 अक्टूबर से इसकी डिलिवरी शुरू होगी।
ऑफर्स के फायदे : Samsung Galaxy S23 FE के 8GB +128GB की कीमत 49,999 रुपए है और 8GB+256GB की कीमत 54,999 रुपए है। ग्राहकों को इसमें 10,000 रुपए के बेनिफिट्स मिलेंगे। इसमें बैंक कैशबैक, अपग्रेड बोनस आदि शामिल हैं।
from टेक्नोलॉजी https://hindi.webdunia.com/mobile-news/samsung-galaxy-s23-fe-सैमसंग-का-सस्ता-स्मार्टफोन-हुआ-लॉन्च-जानिए-क्या-है-कीमत-123100400074_1.html