Vodafone Idea fined Rs 1 crore: दूरसंचार विनियामक ट्राई (TRAI) ने दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Limited) पर अनचाही कॉल एवं संदेशों पर रोक लगा पाने में नाकाम रहने पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। वोडाफोन आइडिया ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने उस पर यह जुर्माना 28 सितंबर को लगाया।
कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश की समीक्षा कर रही है और इस संबंध में आगे उठाए जाने वाले कदम पर गौर कर रही है। दूरसंचार सेवा प्रदाता पर यह कार्रवाई ग्राहकों को अनचाही कॉल एवं एसएमएस पर रोक लगा पाने में नाकाम रहने पर की गई है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/hSTdNL6