Xiaomi Mix Fold 3 में 8.03-इंच की E6 OLED फोल्डेबल स्क्रीन है, जिसका 2K रेजोल्यूशन है। यह डिस्प्ले UTG प्रोटेक्शन के साथ आती है। इसमें 6.56 इंच की FHD+ एक्सटर्नल डिस्प्ले दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 FHD+ है। यह डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आती है।
दोनों डिस्प्ले में E6 मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है और 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ डॉल्बी विजन का सपोर्ट करती हैं। स्मार्टफोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 फोल्ड पर काम करता है।
यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट के साथ आता है। स्टोरेज के लिए यह फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट करता है। इस फोन में 4,800mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैसा है कैमरा : स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX800 प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 10 मेगापिक्सल का 3.2x टेलीफोटो शूटर और 10 मेगापिक्सल का 5x पेरिस्कोप स्नैपर दिया गया है। फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
क्या है कीमत : Xiaomi Mix Fold 3 के 12GB + 256GB वेरिएंट की चीन में कीमत ¥8,999 (लगभग 1,03,225 रुपए) है। 16GB + 512GB वेरिएंट चीन में ¥9,999 (लगभग 1,14,463 रुपए) में उपलब्ध है। 16GB + 1TB वेरिएंट को चीन में ¥10,999 (लगभग 1,26,117 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/5AO7tRq