iphone 15
iPhone 15 Expected price and specifications : iPhone 15 को लेकर इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार 13 सितंबर को iPhone 15 series को लॉन्च किया जा सकता है। Apple ने कहा कि है iPhone 15 को 13 सितंबर को बड़े इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।9to5Mac की पिछले हफ्ते आई रिपोर्ट के अनुसार यह दावा किया गया है कि कई पार्टनर्स को 13 सितम्बर को 'बड़े स्मार्टफोन लॉन्च की घोषणा के लिए' छुट्टी लेने से मना कर दिया गया है। नए आईफोन्स प्री-आर्डर के लिए 15 सितम्बर से उपलब्ध कराए जा सकते हैं और सेल के लिए 22 सितम्बर से उपलब्ध हो सकते हैं।
कौन से फोन हो सकते हैं लॉन्च : Apple आमतौर पर इवेंट की डेट से एक हफ्ते पहले मीडिया इनवाइट भेजता है। एप्पल आईफोन 15 सीरीज में 4 नए स्मार्टफोन्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लाए जा सकते हैं।
आईफोन 15 लाइनअप के साथ-साथ सितम्बर के इवेंट में एप्पल वॉच सीरीज 9 और एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 मॉडल्स, आईओएस 17 के फाइनल लॉन्च की डिटेल्स और ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स भी शामिल किए जा सकते हैं।
क्या हो सकती है कीमत : MacRumors के मुताबिक iPhone 15 Pro की कीमत iPhone 14 Pro से $100 तक ज़्यादा होगी, और iPhone 15 Pro Max की कीमत iPhone 14 Pro Max से $100 से $200 तक ज़्यादा होगी। हालांकि कंपनी की ऑफिशियल रिपोर्ट आने के बाद ही कीमत का खुलासा होगा। Edited By : Sudhir Sharma
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/oXfcxVA