यानी मस्क की ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। ट्विटर ब्लू के लॉन्च होने के 6 महोने बाद भी अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक केवल 6 लाख 40 हजार लोगों ने ट्विटर ब्लू के लिए अप्लाई किया है जो इस अवधि के हिसाब से कम है।
आम यूजर की अपेक्षा ब्लू यूजर्स को ब्लू टिक, ट्वीट को एडिट, अनडू, बुकमार्क, एचडी वीडियो अपलोड, टेक्स्ट मैसेज बेस्ड 2FA जैसी सुविधाएं मिलती हैं। कंपनी वेब पर ट्विटर ब्लू के लिए 650 रुपए और आईओएस और एंड्रॉइड पर 900 रुपए चार्ज करती है। Edited By : Sudhir Sharma
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/uIvhM3d