साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमोत्तर चीन के गांसु में पुलिस ने रविवार को एक बयान में कहा कि एक संदिग्ध जिसका सरनेम हांग है, इसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) तकनीक का उपयोग करके झूठी जानकारी गढ़ने के लिए हिरासत में लिया गया।
साइबर सुरक्षा अधिकारियों ने पाया कि यह लेख बैजियाहाओ (Baijiahao) पर 20 से अधिक अकाउंट्स पर पब्लिश किया गया। ये चाइनीज सर्च इंजन दिग्गज Baidu द्वारा संचालित एक ब्लॉग-स्टाइल मंच है। Edited By : Sudhir Sharma
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/4BNHMCq