बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक 23 साल के लांस जंक ने लोगों को चैटजीपीटी का उपयोग करने के तरीके सिखाने के लिए उडेमी पर एक ऑनलाइन कोर्स शुरू किया। तीन महीने में दुनिया भर के 15,000 से अधिक छात्रों ने उनके 'चैटजीपीटी मास्टरक्लास : ए कम्प्लीट चैटजीपीटी गाइड फॉर बिगिनर्स' में एडमिशन लिया। र्स की कीमत 20 अमेरिकी डॉलर है और इसमें 50 लेक्चर होंगे।
जंक ने अपने सेल्स डैशबोर्ड का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। स्क्रीनशॉट के मुताबिक। इसमें उन्होंने अपनी कमाई के बारे में बताया है। जंग का कहना है कि वे ChatGPT को लेकर लोगों के डर को खत्म करना चाहते हैं और उसे आसान बनाना चाहते हैं। Edited By : Sudhir Sharma
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/65MTXgF