वर्तमान में कंपनी भारत में अपने उत्पादों को विशिष्ट एप्पल प्रीमियम रिसेलर स्टोर (एपीआर) के अलावा रिलायंस डिजिटल, क्रोमा जैसे बड़े प्रारूप वाली खुदरा श्रृंखलाओं, बहु-ब्रांड खुदरा दुकानों और ई-कॉमर्स मंच के जरिए बेचती है। कंपनी ने कहा कि एप्पल ने भारत में ग्राहकों के लिए 2 नए खुदरा स्टोर खोलने की आज घोषणा की। 18 अप्रैल को मुंबई में एप्पल बीकेसी और 20 अप्रैल को दिल्ली में एप्पल साकेत खोला जाएगा।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/yMaJ1QB