इस परिस्थिति में व्हॉट्सएप के लिए WA Web Plus नामक इस Chrome एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर एपनी प्राइवेसी को बर्करार रख सकते हैं। हालांकि इसे Chrome के अलावा Edge, Opera और Brave पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वैसे तो और भी कई एक्सटेंशंस उपलब्ध है परंतु यह प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।
कैसे काम करता है यह एक्सटेंशन?
1. सबसे पहले Chrome के Web Store पर जाकर व्हॉट्सएप के लिए WA Web Plus सर्च करें और 'एड टू क्रोम' बटन पर क्लिक करें।
2. ऐसा करने पर एक शॉर्टकट तैयार हो जाता है।
3. शॉर्टकट पर क्लिक करने से व्हॉट्सएप लॉन्च हो जाएगा।
जानिए WA Web Plus एक्सटेंशन के फीचर्स के बारे में-
1. WA Web Plus एक्सटेंशन की मदद से रिसेंट मैसेज, कॉन्टेक्ट नाम और फोटो को ब्लर किया जा सकता है।
2. यदि आपका सिस्टम ऑन भी रह जाए, तब भी 'लॉक स्क्रीन पासवर्ड' के जरिए कोई दूसरा आपके व्हॉट्सएप का उपयोग नहीं कर पाएगा।
3. यह एक्सटेंशन कस्टम वॉलपेपर भी सेट करने का ऑप्शन देता है, जो कि अब तक केवल मोबाइल व्हॉट्सएप यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।
4. इस एक्सटेंशन के जरिए आप एक 'चैट फोल्डर' भी बना सकते हैं जिसके जरिए बिना पढ़े मैसेज, ग्रुप, पर्सनल, बिजनेस चैट्स के मैसेज को अलग-अलग ग्रुप्स में डाला जा सकता है।
5. इतना ही नहीं, इसमें स्टेटिस्टिक्स का फीचर मिलता है। इसके जरिए यूजर अपने चैट्स, ग्रुप चैट्स और कॉन्टेक्ट्स का आंकड़ा पा सकता है।
यह एक्सटेंशन और भी फीचर्स ऑफर करता है, जैसे बिजनेस के लिए स्मार्ट ऑटो रिप्लाइज, CRM इंटीग्रेशन आदि...। परंतु इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए यूजर्स को सब्सक्राइब करना आवश्यक है। वैसे तो यह एक्सटेंशन सुरक्षित है, परंतु इस शॉर्टकट को कभी भी अनइंस्टॉल किया जा सकता है।