फीचर्स : यदि Moto G13 की स्पेसिफिकेशन के बारें में बात की जाए तो इस फोन में acrylic ग्लास (PMMA) बॉडी है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 ऑन चीप सिस्टम द्वारा पॉवर्ड है। इसमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एन्ड्रॉइड 13 है। कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन में एंड्रायड 14 एवं सिक्योरिटी अपडेट्स 3 सालों तक मिलेंगे।
कैसा है कैमरा : स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर को 2 मेगापिक्सल सेंसर की डेप्थ के साथ 2 मेगापिक्सल का मेक्रो कैमरा सेंसर भी मिलता है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैसरा सेंसर भी है।
स्क्रीन : स्मार्टफोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट की 6.5 इंच IPS LCD स्क्रीन है। इसी के साथ 576Hz का टच सेंप्लिंग रेट भी मिलता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर हैं।
बैटरी : स्मार्टफोन में 10W की वायर्ड चार्जिंग के साथ 5,000 mAh की बैटरी मिल रही है। मोटोरोला ने मोबाइल में ThinkShield की बिजनस ग्रेड सिक्योरिटी के साथ IP52 वॉटर और डस्ट रजिस्टेंट जैसे फिचर्स इंस्टॉल किए हैं।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/Nv73Mwh