द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक मेटा ने यह प्लान सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया है। सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत वेब के लिए 11.99 डॉलर (लगभग 960 रुपए) प्रति महीने और मोबाइल के लिए 14.99 डॉलर (लगभग 1200 रुपये) प्रति महीने है। हालांकि,मेटा वेरिफाइड का अमेरिकी वर्जन यूजर्स को बढ़ी हुई विजिबिलिटी और रीच नहीं करेगा, जो यह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में करता है।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/WgXB0S2