Samsung ने लॉन्च किए Galaxy S23, S23, Galaxy S23 Ultra, कीमत से लेकर फीचर तक जान लीजिए सब कुछ
Samsung ने Galaxy S23 के अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। बड़ी बात यह है कि सैमसंग इन स्मार्टफोन्स का निर्माण भारत में ही करेगा। गैलेक्सी सीरीज में Galaxy S23 Ultra, S23 और S23 को लॉन्च किया गया है। इसी के साथ कंपनी ने Galaxy Book3 series को भी लॉन्च किया गया है। फीचर्स की बात करें तो Galaxy S23 and S23+ iconic rear camera के साथ आएंगे।
क्या है कीमत : Samsung Galaxy S23 के 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 74999 रुपए है जबकि इसका 8GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट 79,999 रुपए में पेश किया गया है। Samsung Galaxy S23+ 8GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 94,999 रुपए है। इसका 8GB + 512GB स्टोरेज वैरिएंट 1,04,999 रुपए में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy S23 Ultra इसमें टॉप मॉडल है जिसका 12GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट 1,24,999 रुपए में पेश किया गया है। इसका 12GB + 512GB वैरिएंट 1,34,999 रुपए में बताया गया है। टॉप वर्जन 12GB + 1TB स्टोरेज के साथ 1,54,999 रुपए में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy S23 : यह स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित One UI 5.1 पर चलता है और इसमें 6.1 इंच का फुल-एचडी+ डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। ये रिफ्रेश रेट 48Hz तक जा सकता है। डिस्प्ले विजन बूस्टर फीचर से लैस है और इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है। इसे गेम मोड में 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर रन करता है। इसे 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है।
कैसा है कैमरा : Samsung Galaxy S23 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें में f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड-एंगल सेंसर, 85-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू व f/2.2 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू व f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है, इसमें 3x ऑप्टिकल जूम शामिल है। आगे की तरफ, इसमें f/2.2 अपर्चर लेंस और 80-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 12-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6e, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई डायरेक्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा, फोन IP68-रेटेड है। इसमें सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी और कंपनी के नॉक्स वॉल्ट का सपोर्ट भी शामिल है।
Galaxy S23 में 3,900mAh की बैटरी शामिल की गई है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग का दावा है कि बैटरी को 50 प्रतिशत तक कम से कम 30 मिनट में चार्ज हो सकती है। इसके अलावा, इसमें वायरलेस पावरशेयर भी मिलता है।
Samsung Galaxy S23+ के फीचर्स : Samsung Galaxy S23+ Android 13 पर आधारित One UI 5.1 पर रन करता है। इसमें बड़ा 6.6 इंच का फुल-एचडी+ डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। रिफ्रेश रेट, विजन बूस्टर जैसे डिस्प्ले फीचर्स S23 के समान हैं। गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया। Galaxy S23+ भी Snapdragon 8 Gen 2 SoC पर काम करता है। Galaxy S23+ का रियर और फ्रंट कैमरा सिस्टम भी Galaxy S23 के समान है।
Galaxy S23+ में 4,700mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग का दावा है कि यह 30 मिनट से भी कम समय में 65 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। फोन फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 को सपोर्ट करता है, जो 15W चार्जिंग स्पीड और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के लिए वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट से लैस है। इसका माप 76.2x157.8x7.6mm और वजन 196 ग्राम है।
Samsung Galaxy S23 Ultra : Samsung Galaxy 23 Ultra नए लाइनअप में सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। यह One UI 5.1 से लैस है और इसमें 6.8-इंच Edge QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। इसमें 1-120Hz की डायनामिक रिफ्रेश रेट और गेम मोड में 240Hz की टच सैंपलिंग रेट शामिल है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC के कस्टम वेरिएंट के साथ आता है, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
कैसा है कैमरा : Galaxy S23 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें f/1.8 लेंस और 85-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड कैमरा शामिल है।
सेटअप में f/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, f/2.4 अपर्चर लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और 10x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें आगे की तरफ f/2.2 लेंस और 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। S23 Ultra S Pen के साथ आता है।
स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी लगी हुई है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग और फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 का सपोर्ट करती है। इसमें 15W चार्जिंग स्पीड मिलती है। वायर्ड चार्जिंग के साथ फोन केवल 20 मिनट में 65 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। इसमें वायरलेस पॉवरशेयर भी है।